जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- टाटा मोटर्स में यूनियन के विपक्षी कर्मचारियों का विभाग बदलने को लेकर विपक्ष बिफर पड़ा। इसको लेकर विपक्ष ने यूनियन के सत्ता पक्ष पर सवाल खड़ा किया है। विपक्ष ने कहा कि पिछले चुनाव में जिन विपक्षी कर्मचारियों ने चुनाव लड़ा था, उनलोगों का विभाग बदला जा रहा है। सत्ता पक्ष जानबूझकर ऐसा करा रहा है, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति उनके प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ सके। टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता हर्षवर्धन ने कहा कि टाटा मोटर्स में बड़े पैमाने पर मज़दूरी का विभाग बदला गया है। यूनियन सदस्यों की वैधता पर सोमवार को उच्च न्यायालय में सुनवाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...