जमशेदपुर, जून 20 -- 85 बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता पंकज कुमार (टाटा मोटर्स कर्मी) के सम्मान में टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में सम्मान समारोह सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। टाटा मोटर्स कॉमन सर्विसेज डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित इस रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह में सीसीई के हेड गुलाम मंडल, ईआर एवं सीएसआर के जीएम सौमिक रॉय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, ईआर एवं जेएसपीआर के डीजीएम वर्सिल सहाय, कंस्ट्रक्शन एवं सीपीईडी के डीजीएम कुंतल राय, कॉमन सर्विसेज के डीजीएम शिवा पात्रा, यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...