नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- नई दिल्ली। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने मंगलवार को घोषणा की कि वह वित्त वर्ष 2029-30 तक पांच नए इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल पेश करेगी, जिनमें प्रीमियम उत्पाद श्रृंखला अविन्या भी शामिल है। कंपनी देश में लगातार बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन खंड में अपनी 45-50 प्रतिशत की प्रमुख बाजार हिस्सेदारी बनाए रखना चाहती है। इसी को ध्यान में रखकर वह नए मॉडल ला रही है। वह वित्त वर्ष 2029-30 तक इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार में 16,000-18,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। इसमें उत्पादों के साथ देश भर में 10 लाख से अधिक चार्जिंग पॉइंट लगाना शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...