जमशेदपुर, जुलाई 5 -- जमशेदपुर। टाटा मोटर्स ने मानव-वन्यजीव संघर्ष के समाधान में सहयोग के रूप में जमशेदपुर वन प्रमंडल को सर्किट हाउस स्थित वन विभाग के कार्यालय में एक टाटा योद्धा वाहन, 50 टॉर्च और 40 परम प्रकाशम लाइट्स प्रदान की हैं। यह सहायता क्षेत्र में बढ़ते मानव-वन्यजीव टकराव की घटनाओं से निपटने के प्रयासों को और मजबूत करेगी। डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि वन विभाग इन संसाधनों का उपयोग गश्ती, त्वरित प्रतिक्रिया और रात के समय वन क्षेत्रों में निगरानी के लिए करेगा। लाइट्स की मदद से जंगली जानवरों की गतिविधियों को रात में बेहतर ढंग से ट्रैक किया जा सकेगा, जिससे समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। वन विभाग ने टाटा मोटर्स के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह साझेदारी क्षेत्र में मानव और वन्यजीवों के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में एक महत्व...