जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में रिकॉर्ड टाइम में बने रक्षा वाहनों को सोमवार को रवाना किया गया। इसको लेकर टेल्को क्लब में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान टाटा मोटर्स की लाइन फोर में बने रक्षा वाहन टाटा एसडी 1015, 4x4 को रवाना किया गया। मौके पर टाटा एडवांस्ड सिस्टम के अधिकारियों के साथ कोलकाता डीजीक्यूए (डायरेक्टोरेट जेनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस) के अधिकारी थे। टाटा मोटर्स द्वारा बनाए गए 1500 से ज्यादा रक्षा वाहनों को सेना को डिलीवर किया गया। समारोह में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए टाटा एसडी 1015, 4x4 फील्ड आर्टिलरी ट्रैक्टरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पुराने डिजाइन का ट्रक है। बीएस फोर इस ट्रक को कंपनी ने समय पर आपूर्ति की है। इसका इस्तेमाल परिचालन क्षमता और योग्यता को बढ़ाने के लिए लॉजिस्टिक...