जमशेदपुर, अक्टूबर 19 -- जेएसए लीग प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में टाटा मोटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाटा स्टील को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच का आयोजन शुक्रवार को जेडीआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ, जहां 10 हजार से अधिक दर्शक अपनी टीम का हौसला बढ़ा रहे थे। टाटा मोटर्स के रोहित टिग्गा ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 24वें और 87वें मिनट में दो शानदार गोल दागे और मैन ऑफ द फाइनल का पुरस्कार जीता। वहीं, टाटा स्टील ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की, लेकिन टाटा मोटर्स की मजबूत डिफेंस लाइन ने कोई मौका नहीं दिया। मुख्य अतिथि डी. सुंदर रामम, उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज), टाटा स्टील ने टाटा मोटर्स को नई रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर विभिन्न पुरस्कार भी दिए गए। विकास नाइक (टाटा स्टील) को पी...