जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में रविवार सुबह 5 किलोमीटर वॉकथॉन आयोजित हुआ। टाटा मोटर्स क्वालिटी हेड प्रमोद भुरे के नेतृत्व में यह आयोजन थिंक डिफरेंटली थीम पर हुआ। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील तिवारी, वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। डॉक्टर चिन्मय रॉय और डॉ आयुष ने प्रतिभागियों को सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया। इसमें कंपनी के कर्मचारी, उनके परिजन, सप्लायर्स, छात्र और समुदाय के लोग शामिल हुए। कुल 850 प्रतिभागियों ने वॉकथॉन पूरा किया, जिसमें 70 सप्लायर प्रतिनिधि भी शामिल थे। इसका उद्देश्य विविध पृष्ठभूमि के लोगों को जोड़ना और गुणवत्ता एवं सामुदायिक जिम्मेदारी को समझना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...