जमशेदपुर, जुलाई 15 -- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स ने आदिवासी समुदाय की 13 युवतियों को मोटर मैकेनिक के रूप में प्रमाणित कर पहल की है। ये सभी युवतियां चांडिल, पोटका और जमशेदपुर की तीन ग्राम पंचायतों से चयनित की गई थीं। यह पहला ऑल-गर्ल्स बैच था, जिसने मैकेनिकल मोटर व्हीकल (एमएमवी) प्रशिक्षण मॉड्यूल पूरा किया है। यह कार्यक्रम वंचित समुदायों के युवाओं को स्वरोजगार और तकनीकी दक्षता के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। को पहले 50 दिनों का कक्षा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों के पुर्जों की तकनीकी जानकारी दी गई। इसके बाद अधिकृत सर्विस स्टेशनों और डीलरशिप पर एक साल का ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वर्दी, सुरक्षा उपकरण, आवास और मासिक वजीफा सहित पूरी सुविध...