नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Tata company stock: टाटा मोटर्स के डीमर्जर और उसके बाद कॉमर्शियल व्हीकल इकाई की अलग-अलग सूचीबद्धता से निफ्टी 50 जैसे प्रमुख सूचकांकों में अल्पकालिक तकनीकी समायोजन की संभावना है। दरअसल, सूचकांक प्रदाता अब टाटा मोटर्स के वेटेज और प्रतिनिधित्व में संशोधन करेंगे। पहले, संयुक्त टाटा मोटर्स कंपनी निफ्टी 50 का हिस्सा थी लेकिन विभाजन के बाद टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPVL) और टाटा मोटर्स लिमिटेड (TMCV) दोनों अलग-अलग रूप से सूचीबद्ध हो गई हैं। डीमर्जर के बाद फिलहाल निफ्टी 50 में कंपनियों की कुल संख्या 51 हो गई है, जब तक कि सूचकांक का री-बैलेंसिंग पूरा नहीं हो जाता। यह व्यवस्था अस्थायी है और इसका उद्देश्य बाजार में स्थिरता बनाए रखना है।अक्टूबर से प्रभावी है डीमर्जर बता दें कि टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के डी...