जमशेदपुर, मई 8 -- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभागार में अप्रैल में सेवानिवृत्त 8 कर्मचारियों को अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह के हाथों स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह तथा सलाहकार प्रवीण सिंह सेवानिवृत्त कर्मियों को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि जब किसी काम के लिए यूनियन के मदद की आवश्यकता महसूस हो तो यूनियन से संपर्क करें। महामंत्री आरके सिंह ने सेवानिवृत्तकर्मियों से कहा कि उनका कोई सुझाव हो तो यूनियन कार्यालय में आकर दें। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिक्लेम पॉलिसी के तहत मिलने वाली 75 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर कर अब डेढ़ लाख कर दिया गया है। अब कोई भी सेवानिवृत्त कर्मचारी बीमार पड़ने पर इलाज में डेढ़ लाख रुपये तक का लाभ ले सकता है। विदाई सह ...