नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- Tata Motors Share Price: पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड को ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी 'हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' लिस्ट से हटा दिया है। सीएलएसए ने टाटा मोटर्स को फिर से 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और इसके शेयर का टार्गेट प्राइस 18% घटाकर Rs.930 से Rs.765 कर दिया है। नया टार्गेट गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस से 17% की संभावित बढ़त दिखाता है। आज यह स्टॉक करीब 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 625 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।34 एनॉलिस्टों में से 21 ने कहा-खरीदो टाटा मोटर्स पर नजर रखने वाले 34 एनॉलिस्टों में से 21 ने 'Buy', 8 ने 'होल्ड' और 5 ने 'Sell' रेटिंग दी है। टाटा मोटर्स के शेयर अब अपने 52-हफ्ते के निचले स्तर 606.30 रुपये की ओर बढ़ रहा है।ट्र्रंप के टैरिफ का असर टाटा मोटर्स को इस लिस्ट...