नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- टाटा मोटर्स के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 10 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 542.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। टाटा मोटर्स की यूके स्थित सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अप्रैल के लिए अमेरिका को अस्थायी रूप से शिपमेंट्स रोकने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तरफ से इंपोर्टेड व्हीकल्स पर 25 पर्सेंट टैरिफ लगाए जाने के बाद जेएलआर (JLR) ने यह कदम उठाया है। ट्रंप टैरिफ के बाद CLSA ने घटाई टाटा मोटर्स की रेटिंगट्रंप टैरिफ के बाद इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने टाटा मोटर्स की रेटिंग घटा दी है। सीएलएसए ने टाटा मोटर्स की रेटिंग आउटपरफॉर्म कर दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को पहले 'हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी थी। सीएलएसए ने टाटा मोटर्...