नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब्सिडियरी कंपनी जागुआर लैंड रोवर ने कल यानी शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अमेरिकी बाजार में होने वाले एक्सपोर्ट को रोक दिया है। यह फैसला डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ ऐलान के बाद लिया गया है। ट्रंप ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि कार इंपोर्ट पर अब देश में 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। बता दें, जागुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) का एक बड़ा मार्केट शेयर अमेरिका में है।जागुआर लैंडरोवर का क्या कुछ बयान आया है? कंपनी की बेवसाइट पर दी जानकारी में कहा गया है कि हम इस तरह परिस्थितियों के आदि हैं। कंपनी का कहना है कि वो लक्जरी ब्रांड हैं। जिनके प्रोडक्ट की दुनियाभर में मांग है। कंपनी का फोकस अब अमेरिका की जगह अन्य देशों पर भी है। जागुआर लैंड रोवर ने कहा है...