नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के लीडरशिप में इस समय बहुत बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को कंपनी ने शैलेष चंद्रा को अपना मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया। कंपनी ने धिमन गुप्ता को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर बनाया है। शैलेष चंद्रा और धिमन गुप्ता के नाम का ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी जागुआर लैंड रोवर बड़े झटकों का सामना कर रही है।1 अक्टूबर को संभालेंगे कमान शैलेष चंद्रा 1 अक्टूबर 2025 को कंपनी के एमडी और सीईओ की कमान संभालेंगे। उनका कार्यकाल तीन साल है। शैलेष चंद्रा अपने पद पर 2028 तक रहेंगे। मौजूदा समय में चंद्रा टाटा मोटर्स के पैसेंजर ह्वीकल्स और पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस में अपनी भूमिका को जारी रखेंगे। शैलेष चंद्रा टाटा मोट...