नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- टाटा मोटर्स ने अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स बिजनेस के डीमर्जर के लिए 14 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इस तारीख तक शेयर रखने वाले निवेशकों को नई कंपनी के शेयर मिलेंगे। रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारकों को हर 1 शेयर के बदले 1 नया शेयर मिलेगा। अगर आपके पास 100 शेयर हैं, तो आपको टीएमएलसीवी के 100 नए शेयर मिलेंगे। ईटी के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि उसने मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 को "रिकॉर्ड डेट" तय की है। इस दिन तक जिन लोगों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें उसी अनुपात में TMLCV नामक नई कंपनी के शेयर दिए जाएंगे यानी कंपनी के प्रत्येक 1 शेयर (मूल्य Rs.2 प्रति शेयर, पूरी तरह चुकता) पर, निवेशक को TMLCV का 1 शेयर (Rs.2 प्रति शेयर, पूरी तरह चुकता) मिलेगा। यह डिमर्जर एक बड़े पुनर्गठन का हिस्सा है, जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड (डिमर्...