नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Tata Motors Demerger: पैसेंजर एवं कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपने एनॉलिस्ट मीट में घोषणा की है कि उसके कॉमर्शियल वाहन कारोबार के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट अक्टूबर के मध्य में तय की जाएगी, जबकि कारोबार की लिस्टिंग नवंबर में होगी। रिकॉर्ड डेट अक्टूबर के मध्य में निर्धारित की जाएगी। कंपनी अभी यह डेट घोषित नहीं कर पाई है, क्योंकि उन्हें रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) से कुछ स्वीकृतियां अभी प्राप्त होनी बाकी हैं। कॉमर्शियल वाहन व्यवसाय वाली नई इकाई के नवंबर में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने की संभावना है। शेयर होल्डर्स को क्या मिलेगा: हर एक टाटा मोटर्स शेयर के बदले शेयरधारकों को नई कॉमर्शियल वाहन कंपनी का एक शेयर मिलेगा। यह अनुपात 1:1 का है।नई कंपनियों के नाम मौजूदा टाटा मोटर्स कंपनी, जिसमें अब पैसें...