जमशेदपुर, जून 18 -- टाटा मोटर्स ब्लड डोनेशन सेंटर में फ्रेम फैक्ट्री के सौजन्य से मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 43 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, जीएम जे दास, मुकेश मिश्रा, सत्यजीत महंता, अमरीश आनंद, आईआर अधिकारी अभिषेक नायर, फ्रेम फैक्ट्री के ब्लड को-आर्डिनेटर अमलेश कुमार, यूनियन के तमाम पदाधिकारी, कमेटी मेंबर आदि मौजूद थे। अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह ने शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की तथा दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...