जमशेदपुर, जून 28 -- टाटा मोटर्स खेलकूद प्रतियोगिता के तहत चौथे दिन शुक्रवार को खेले गए पुरुषों और लड़कों के लिए इंटर टीम और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का दो मैच सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेले गए। टूर्नामेंट का आयोजन टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है। फुटबॉल टूर्नामेंट की इंटर स्कूल श्रेणी में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और एसके पब्लिक के बीच खेला गया। चिन्मया के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान में अपना दबदबा बनाए रखा और 6-0 गोल के स्कोर से जीत दर्ज किया। जबकि दूसरा मैच विग इंग्लिश स्कूल और विवेक विद्यालय के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंतिम समय तक दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही ओर मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...