जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- टाटा मोटर्स के सर्जरी विभाग की ओर से एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया, झारखंड चैप्टर का 24वां वार्षिक सम्मेलन जेसीकॉन 2025 का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। सम्मेलन के पहले दिन की शुरुआत ऑपरेटिव वर्कशॉप के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सूर्यवंशी और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अमिताभ बंधोपाध्याय, कंसल्टेंट, बीएनएच और पूर्व महाप्रबंधक, सर्जिकल सर्विसेज, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल उपस्थित थे। समारोह में देश भर के कई प्रतिष्ठित सर्जन उपस्थित थे, जिनमें डॉ. आरपी श्रीवास्तव, डॉ. मानस रॉय, डॉ. कुशल मितल, डॉ. संजय सिंगला, डॉ. सुनील कुमार और डॉ. राजेश सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल और आयोजन सचिव डॉ...