जमशेदपुर, मई 2 -- टाटा मोटर्स एलपी फिटमेंट ट्रिम लाइन में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान समारोह शशि भूषण प्रसाद के टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का नया अध्यक्ष बनाये जाने के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर अध्यक्ष का अंगवस्त्र और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महामंत्री आरके सिंह, डीजीएम अनिल शर्मा, यूनियन के सभी ऑफिस बेयरर, कमेटी मेम्बर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष, महामंत्री के अलावा अनिल शर्मा और प्रकाश विश्वकर्मा का अंगवस्त्र और फूलों से स्वागत किया गया। महामंत्री आरके सिंह ने इस मौके पर कहा कि शशि भूषण प्रसाद का अध्यक्ष पद पर मनोनयन, काफी सोच-विचार के बाद हुआ है। अध्यक्ष बड़े शांत और सौम्य विचा...