जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के फाउंड्री डिवीजन में अध्यक्ष गुरमीत सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुई एक कमेटी मेंबर की सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। इसके तहत शुक्रवार को नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि थी। निर्धारित समय तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। अब इस एक सीट पर 28 अप्रैल को होनेवाले चुनाव में पांच प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना तय है। बताते चलें कि कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...