छपरा, नवम्बर 8 -- दरियापुर। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को कोन्हवा घाट के पास से एक टाटा मैजिक वाहन से 40 लीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान वैशाली जिले के इस्माइलपुर निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोन्हवा घाट के पास एक टाटा मैजिक वाहन में शराब लदी है। पुलिस टीम के पहुंचते ही वाहन पर सवार दोनों व्यक्ति भागने लगे, जिनमें से एक को खदेड़कर पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी में 40 लीटर देसी शराब बरामद हुई। राकेश ने पूछताछ में बताया कि वह दरियापुर के कुंदन कुमार के कहने पर शराब लेकर आया था। पुलिस ने उसे शनिवार को जेल भेज दिया। गंगा स्नान के दौरान सोने की चेन चोरी में प्राथमिकी दर्ज मकेर। थाना क्षेत्र के नोनीया टो...