बेगुसराय, नवम्बर 1 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र में रघुनाथपुर गांव के समीप एनएच-333बी पर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान लखीसराय जिला के कबैया थाना क्षेत्र के नया टोला हसनपुर गांव निवासी रामचरित्र सिंह के 28 वर्षीय पुत्र बलराम प्रसाद के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के पास से मिले पहचान पत्रों व परिजनों की पुष्टि के आधार पर उसकी पहचान की गयी है। इधर, घटना को लेकर स्थानीय लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक मुंगेर की ओर से आ रहा था। दूसरी ओर हीराटोल जीरोमाइल की ओर से टाटा मैजिक आ रही थी। इसी क्रम में एनएच-333बी स्थित एक रेस्टोरेंट के समीप दोनों वाहन...