कुशीनगर, दिसम्बर 23 -- पडरौना। तमकुहीराज थाने की पुलिस ने सोमवार को टाटा मैजिक से बिहार ले जा रही 15 कार्टून अंग्रेजी शराब को थाना क्षेत्र से बरामद किया है। पुलिस को देख शराब तस्कर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गये। तमकुहीराज पुलिस टीम ने हरिहरपुर पार्किंग तमकुहीराज के पास से एक टाटा मैजिक से बिहार ले जा रही 15 कार्टून आफिसर च्वाइस (प्रत्येक कार्टून में 48 पीस कुल 144 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस को देखकर अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन के नम्बर के आधार पर अभियुक्त को चिन्हित करके उसकी गिरफ्तारी में जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा महेश मिश्रा, सिपाही सर्वजीत यादव व नीतिश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...