चतरा, दिसम्बर 5 -- चतरा संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के कुल्लु मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी न0 जेएच 13एल2803 से तीन प्लास्टिक के बोरे में नकली अंग्रेजी शराब निर्माण करने का समाग्री को बरामद किया गया, जबकि इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार भी गिया गया है। यह कार्रवाई जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को मिले गुप्त सूचना के आधार किया गया। जब्त वाहन से बोतल, ढक्कन, बोतल में साटने वाला स्टीकर एवं ढक्कन शील करने का स्टीकर सहत कई सामान बरामद किये गये। यह मामला बुधवार की है। इस गाड़ी को बीना नंबर के अपाची मोटरसाईकिल से एक व्यक्ति के द्वारा स्कोर्ट किया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में बीना नंबर प्लेट के अपाची मोटरसाईकिल को रोकाकर पूछताछ किया किया, इसी दौरान पीछे से आ रही मैजिक गाड़ी से उतरकर दो युवक भागने लगे जिसे पुलिस क...