संभल, मई 28 -- थाना क्षेत्र में बीते दिन स्वयं की टाटा मैजिक वाहन के पीछे लटके हुए मिले युवक के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। वहीं थाना पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के हेतु कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के घोंंसली वाहन गांव के रहने वाले हर्वेंद्र उर्फ सुखराम एक माह पहले उघैती थाना क्षेत्र से विवाहित महिला को लेकर फरार हो गया था। महिला को ले जाने के बाद उस दिन से हर्वेंद्र कुमार गांव में परिवार से मिलने भी नहीं आया था। जबकि इसको लेकर उघैती थाना पुलिस दो बार घोंषली गांव में छापा भी मार चुकीं है। परन्तु दोनों बार हर्वेंद्र कुमार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था। वहीं बीते दिन हर्वेंद्र कुमार का शव स्वयं के टाटा मैजिक वाहन की पीछे बाड़ी पर लटका हुआ ...