संभल, जुलाई 10 -- कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गांव रसूलपुर में बुधवार को तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने सड़क किनारे खड़े युवक के टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी लवकुश (21वर्ष) पुत्र नवरत्न बुधवार की शाम अपने निर्माणधीन मकान पर काम कर सड़क किनारे खड़ा था। तभी तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने युवक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक की मौत से परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को सीएचसी बिजवा दिया। पुलिस ने टाटा मैजिक को पकड़ लिया। मृतक की मौत से माता पिता व परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। मृतक...