अमरोहा, जुलाई 21 -- टाटा मैजिक की टक्कर से बाइक सवार सिपाही घायल हो गया। हादसे के बाद चालक टाटा मैजिक लेकर फरार हो गया। आसपास जमा भीड़ ने सिपाही को सड़क से उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल को सीएचसी ले जाया गया। वहीं बाद में टाटा मैजिक एक मोहल्ले में खड़ी पाई गई। बागपत जनपद का रहने वाला सिपाही अरविंद कुमार रजबपुर थाने की पीआरवी पर तैनात है। वह शनिवार की रात बाइक से ड्यूटी करने के लिए रजबपुर जा रहा था। गजरौला में एक होटल के सामने गलत दिशा से आ रही टाटा मैजिक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की मदद से घायल सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने टाटा मैजिक की तलाश की तो वह शांतिनगर मोहल्ले में खड़ी मिली। पुलिस ने टाटा मैजिक को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश...