संभल, जुलाई 14 -- कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के बबराला बदायूं हाईवे स्थित गांव सैंजना मुस्लिम के निकट तेज रफ्तार टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जुनावई थाना क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी दिनेश पुत्र सरदार सिंह रविवार को बुआ पानदेई पत्नी जालिम सिंह निवासी फैजपुर थाना रजपुरा के साथ भतीजे कुवंर सैन के बेटे के नामकरण संस्कार में जा रहे थे। जैसे ही वह बबराला बदायूं हाईवे स्थित गांव सैंजना मुस्लिम के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही टाटा मैजिक गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हाजसा होने प...