अमरोहा, अक्टूबर 1 -- गजरौला। टाटा मैजिक की टक्कर से रेलवे फाटक का बूम टूट गया। गेटमैन ने कंट्रोल को घटना की जानकारी दी। आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर टाटा मैजिक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। ट्रेन पास कराने के लिए गेटमैन ने भानपुर रेलवे फाटक बंद किया था। फाटक बंद होने से पहले निकलने के चक्कर में टाटा मैजिक के चालक ने स्पीड बढ़ा दी। जिसके चलते टाटा मैजिक फाटक के बूम में टकरा गई। जिससे बूम टूट गया। सूचना मिलने पर पहुंची आरपीएफ ने टाटा मैजिक कब्जे में ले ली। आरपीएफ थाने के प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि टाटा मैजिक के चालक विजेंद्र यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...