जमशेदपुर, फरवरी 28 -- जमशेदपुर। टाटानगर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 2 मार्च को रद्द रहेगी जबकि टाटानगर से गुजरने वाली पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का भी परिचालन 1 मार्च को रद्द करने का आदेश हुआ है। इससे विभिन्न राज्यों के सैकड़ों के यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी क्योंकि, पुरी से आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस भी 28 मार्च को रद्द किया गया है। बताया जाता है कि, प्रयागराज स्टेशन से ट्रेनों का बोझ कम करने के मद्देनजर यह आदेश हुआ है लेकिन दिल्ली एवं अमृतसर स्टेशनों से अयोध्या व वाराणसी होकर रेलवे बोर्ड स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है ताकि ट्रेन रद्द होने से परेशान यात्रियों को आवागमन में सहूलियत हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...