रामगढ़, अप्रैल 21 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। राकोमयू वेस्ट बोकारो शाखा चुनाव के देर रात्रि आए चुनाव परिणाम में टाटा मजदूर मतदाताओं ने मोहन महतो एवं योगेन्द्र कुमार सिंह ग्रुप के सभी 10 प्रत्याशियों को प्रचंड जीत दिलाकर सत्ता की बागडोर सौंपा। चुनाव परिणाम में आए जीत का बड़े अंतर यह साफ साफ इशारा कर गया कि भीतर ही भीतर मजदूरों में वर्त्तमान सत्ता के खिलाफ विरोध की लहर थी जो मजदूरों ने वोट के माध्यम से निकालने का काम किया। मोहन महतो एवं योगेन्द्र कुमार सिंह ग्रुप के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सभी दस प्रत्याशियों को आए वोटों की सुनामी में विरोधी टीम चारों खाने चीत हो गई और अब तक का इतिहास रच दिया। इससे पहले किसी चुनाव में जीत और हार का फासला इतना विशाल नहीं रहा था। देर रात आए चुनाव परिणाम के अधिकारिक पुष्टी के मुताबिक अध्यक्ष पद के प...