धनबाद, फरवरी 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि टाटा भेलाटांड़ स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में एक मार्च से आयोजित 45 वां 11 दिवसीय सप्तचण्डी महायज्ञ की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। गुरुवार से 24 घंटे की अखंड हरि कित्तन शुरू हुई है। साथ ही शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो दामोदर नदी तक पहुंचकर कलश में जल भरण करेंगे। यात्रा में जनप्रतिनिधियों के अलावे स्थानीय महिला व पुरूष श्रद्धालु भाग लेंगे। मंदिर व यज्ञमंडप परिसर सहित आसपास के इलाके को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह जगह अतिथियों के स्वागत के लिए तोरणद्वार बनाया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम सिंह व सचिव हीरा श्रीवास्तव ने कहा कि कांको मठ के पंडितों के द्वारा महायज्ञ की सारी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराई जाएगी। पूरे 11 दिन विविध धार्मिक अनुष्ठान होंगे। प्रतिदिन काशी बनारस आदि ज...