धनबाद, अप्रैल 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। टाटा भेलाटांड़ के दुर्गा मंदिर मैदान में रविवार को झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन से पंजीकृत कोयलांचल फुटबॉल क्लब व कोयलांचल स्पोर्टस कोचिंग सेंटर ने नए सत्र के लिए बार पूजा किया। पुजारी राकेश पांडेय ने पूरे विधि विधान के साथ विभिन्न देवी व देवताओ का पूजा अर्चना कराया। साथ ही गोल पोस्ट, मैदान व फुटबॉल की मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर खिलाड़ी व क्लब के सफलता की मंगल कामना की। इस दौरान सामूहिक हवन किया गया। पूजा के दौरान पहलगाम घटना पर दुःख प्रकट करते हुए मृतको के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक मनाया गया। संस्था के प्रमुख विमल टुडू ने खिलाड़ियों को नए सत्र में बेहतरीन करने की शपथ दिलाई। उन्होने इस वर्ष भेलाटांड़ मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियो के लिए समर केंप आयोजन करने की घोषणा की। कहा कि इस वर्...