धनबाद, नवम्बर 1 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वार्ड छह के टाटा भेलाटांड़ (कसियाटांड़) बस्ती में करीब 16 दिनों से लगातार डायरिया का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को 19 वर्षीय बबलू कुमार महतो डायरिया से पीड़ित मिले। उन्हें तत्काल टाटा के फीडर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा 19 वर्षीय खुशी कुमारी, 32 वर्षीय सुंदरी देवी और आठ वर्षीय नयनदीप कालिंदी में भी डायरिया के लक्षण दुबारा दिखे। उन्हें भी पुनः फीडर अस्पताल भेजा गया। वहीं साक्षी कुमारी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। टाटा कंपनी के जामाडोबा अस्पताल में भी रूपाली कुमारी, मानिक कालिंदी, मिताली कुमारी, जीरा देवी और सुफाला देवी इलाजरत हैं। इन्हें बुधवार व गुरुवार को भर्ती किया गया था। कई अन्य मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं और चिकित्सा टीम उनके घरों में दवा व जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग और टाटा ...