धनबाद, अक्टूबर 30 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वार्ड छह के टाटा भेलाटांड़ बस्ती के हरिजन टोला व कसियाटांड़ टोला में बुधवार को डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए पीड़ित मरीजों को तत्काल टाटा के केंद्रीय अस्पताल जामाडोबा में भर्ती कराया गया है। दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ने से बस्ती में ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है, लोग चिंतित है। बुधवार को हरिजन टोला के 17 वर्षीय मानिक कालिंदी, 17 वर्षीय रुपाली कुमारी, 12 वर्षीय सोम कालिंदी और 50 वर्षीय जीरा देवी को जामाडोबा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी इलाजरत हैं। वहीं 19 वर्षीय संदीप कालिंदी को फीडर अस्पताल भेलाटांड़ में भर्ती किया गया है। इसके अलावा 32 वर्षीय सुंदरी देवी, 14 वर्षीय विशाल कालिंदी, दो वर्षीय नागेश्वर कालिंदी व कसियाटांड़ के 26 वर्षी...