धनबाद, अक्टूबर 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वार्ड छह के टाटा भेलाटांड़ (कसियाटांड़) बस्ती में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।‌ रविवार को भी तीन पीड़ितों को चिह्नित कर दवा दी गयी। इसके बाद तीनों के परिजनों ने अलग अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जगदीश महतो के सात वर्षीय पुत्र उत्तम महतो को टाटा के जामाडोबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कमल दास की 16 दिन की बच्ची व गुलाबी मांझी की 46 वर्षीय पत्नी कुंती देवी को अन्य अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा पवन महतो, जीतु महतो, साक्षी कुमारी का इलाज टाटा के जामाडोबा अस्पताल में पहले से चल रहा है। इससे पूर्व रोहण महतो, रवि महतो, नंदू कुमार महतो, पीयूष कुमार को इलाज के बाद घर लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उनकी रविवार को जांच की है। इधर डॉ अमृत त्रिगुणायत ने भी टाटा भेलाटांड़ बस्ती के ...