धनबाद, अक्टूबर 31 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। वार्ड संख्या छह के टाटा भेलाटांड़ (कसियाटांड़) बस्ती के हरिजन टोला में गुरुवार को डायरिया के दो नए मरीज पाए गए हैं। इसमें संजोती देवी (24) और मिताली कुमारी (2) शामिल हैं। परिवार में फिलहाल केवल एक वृद्ध महिला लीला देवी घर पर हैं। प्रभावित मरीजों में रुपाली देवी, जीरा देवी, मानिक कालिंदी और सुंदरा देवी शामिल हैं। गुरुवार को डॉक्टरों ने दोनों नए मरीजों को फीडर अस्पताल भेलाटांड़ में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। इधर जिला स्वास्थ्य विभाग और टीएसएफ की टीम बस्ती पहुंची और 17 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम ने डोर-टू-डोर जनजागरण अभियान चलाया है। अभियान में डॉ अमृत त्रिगुणायत, डॉ नीतीश नंदी, टीएसएफ इंचार्ज बिपिन सिंह चौधरी के साथ एएनएम कलावती देवी, गीता कुमारी, एएचएफ पूजा कुमारी, एनएफ धनंजय रज...