चक्रधरपुर, मई 4 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाली पांच जोड़ी पैंसेजर ट्रेनों का नंबर व नाम बदल गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 58103-58104 टाटा बड़बिल टाटा पैसेंजर अब ट्रेन नंबर 68125-68126 टाटा बड़बिल टाटा मेू के नाम से टाटा से 9 मई और बड़बिल से 10 मई को खुलेगी। इस प्रकार 58109-58110 टाटा-गुआ-टाटा पैसेजर ट्रेन नंबर 68019-68020 टाटा गुआ टाटा मेमू, ट्रेन नंबर टाटा बरकाखाना टाटा का टाटा गुआ टाटा मेमू के सहित अन्य तीन जोड़ी पैंसेजर ट्रेनों को मेमू पैसेंजर ट्रेन के रुप में तब्दील किया गया है। इन ट्रेनों का समय में भी तब्दिली किया गया है। इन ट्रेनों का समय बदला : ट्रेन नंबर 18175 हटिया झारसुगु़ड़ा मेमू, ट्रेन नंबर 68009 टाटा गुआ मेमू, खड़गपुर बहलदा मेमू, टाटा चक्रधरपुर मेमू, टाटा बरकाखाना मेमू का समय में बदल...