रांची, सितम्बर 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। विनय बागीचा स्थित डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में शनिवार को टाटा बिल्डिंग इंडिया द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता सात जुलाई को स्कूल में आयोजित की गई थी। इसमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए। टाटा समूह की यह पहल टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रेरित करना है। मौके पर टीबीआई के प्रतिनिधि अतुल्य पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में रचनात्मक लेखन और देश के प्रति जागरुकता को बढ़ावा दिया जाता है। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान माही गुप्ता, द्वितीय रिद्धि कुमारी, तृतीय आरव कुमार, सीनियर वर्ग में प्रथम प्रियांशी कुमारी, द्व...