जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर, संवाददाता। ट्रेन परिचालन के सुरक्षा संसाधनों, ट्रैक्शन और लाइन का निरीक्षण बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की ओर से किया जाएगा। सीआरएस को टाटानगर से बादामपहाड़ तक स्टेशन-दर-स्टेशन जांच करने का आदेश मिला है। इससे पूर्व, टाटानगर में गार्ड-क्रू लॉबी, एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन, कोचिंग डिपो और अन्य विभागों का निरीक्षण किया जाएगा। बादामपहाड़ निरीक्षण में चक्रधरपुर मंडल के एडीआरएम समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी सीआरएस के साथ रहेंगे, ताकि परिचालन एवं निर्माण से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की जा सके। बताया जाता है कि सीआरएस के निरीक्षण के बाद टाटानगर से बादामपहाड़ रेलमार्ग में कई बदलाव किए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...