जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- जमशेदपुर। दिवाली और छठ को लेकर बिहार की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के आरक्षित कोच में वेटिंग बढ़ गया। इससे रेलवे जोन से टाटा-बक्सर ट्रेन में 31 अक्तूबर तक एक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ने का आदेश हुआ है, ताकि सेकेंड क्लास वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को बैठने की जगह मिल सके। दूसरी ओर, 17 और 24 अक्तूबर को टाटानगर से छठ के यात्रियों की सुविधा में बक्सर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इधर, आरा, थावे और कटिहार एक्सप्रेस की ट्रेनों के स्लीपर और एसी कोच में यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...