जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में 30 अप्रैल बुधवार तक एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाया जाएगा। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश जारी किया गया है। इससे आसनसोल होकर बिहार के झाझा, दानापुर, पटना, आरा, बिहटा व अन्य स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। बताया गया है कि बिहार मार्ग की सभी ट्रेनों में वर्तमान में शादी-विवाह के लग्न के कारण भीड़ उमड़ रही है। आरा, बक्सर, छपरा, जयनगर और भागलपुर की ट्रेनों के हर श्रेणी में टाटानगर से वेटिंग चल रही है। इस कारण यात्री जनरल कोच में यात्रा कर रहे हैं। इधर, दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 29 अप्रैल तक आरक्षण नो रूम है। वहीं, टाटानगर से जयनगर और थावे-छपरा एक्सप्रेस में वेटिंग यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। बताया गया कि यात्र...