जमशेदपुर, जनवरी 31 -- टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ के कारण शुक्रवार और शनिवार को एक अतिरिक्त जनरल कोच लगेंगे, ताकि बिहार के यात्रियों को सीट मिल सके। बिहार मार्ग की अन्य ट्रेनों में वेटिंग ज्यादा होने के कारण यह आदेश दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से आया है। इससे 31 जनवरी और 1 फरवरी को अप-डाउन में अतिरिक्त कोच लगना है। कुंभ मेला और संगम स्नान को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ने के कारण टाटानगर-जम्मू एक्सप्रेस में 26 फरवरी तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगना है। इससे पूर्व बिहार मार्ग के यात्रियों की सुविधा में रांची-आरा एक्सप्रेस, रांची-बनारस एक्सप्रेस और राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस में भीड़ के कारण 1 अप्रैल तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का आदेश हुआ था। मालूम हो कि विवाह व अन्य धार्मिक अनुष्ठान, लग्न के कारण ट्रेनों में लोगों को कंफर्म टिकट नहीं ...