रामगढ़, जुलाई 19 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से वेस्ट बोकारो खेल मैदान में रामगढ़ जिला ए डिवीजन फुटबॉल लीग चैंपियनशीप का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन का मैच टाटा स्टील वेस्ट बोकारो फीडर सेंटर की टीम का मुकाबला एफसी गिधीनिया बोकारो के बीच खेला गया। इस शानदार मुकाबले में वेस्ट बोकारो फीडर सेंटर की टीम प्रारंभिक समय से ही अपने विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखी। अंतत: टाटा स्टील वेस्ट बोकारो फीडर सेंटर की टीम ने विपक्षी टीम एफसी गिधीनिया बोकारो को 5 गोल से पराजित कर अपने दौर के लिए क्वालीफाई किया। मैच रैफरी में चंद्रमोहन मुर्मू, नमन कुमार, जीवलाल महतो और ओम् कुमार नायक ने भूमिका निभाई। ऑफिसियल में अमित कुमार हंसदा, मो.रफीक, बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे। लीग का पहला मैच सरना यूनाइटेड फुटबॉल क्लब सारुबेड़ा और एनवाई...