जमशेदपुर, जून 15 -- टाटा पिगमेंट के कर्मचारियों का वेज रिवीजन समझौता पिछले वर्ष से लंबित है। पिगमेंट वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को चार्टर्ड ऑफ डिमांड भी सौंप दिया है। अबतक वेज को लेकर कोई पहल शुरू नहीं की गई है। यूनियन ने चार्टर्ड ऑफ डिमांड में 40 प्रतिशत एमजीबी (मिनिमम गारंटीड बेनिफीट) का प्रस्ताव दिया है। बताया जा रहा है कि प्रबंधन की ओर से वार्ता के लिए कोई पहल अबतक नहीं की गई है। इससे कर्मचारियों में उहापोह की स्थिति है। कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई बढ़ी है। घर का बजट बढ़ गया है। इसलिए वे लोग यथाशीघ्र वेज रिवीजन समझौता होने का इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...