जमशेदपुर, जनवरी 3 -- जमशेदपुर में टाटा पावर मजदूर यूनियन की ओर से पूर्व विधायक सह आदिवासी समाज के चर्चित नेता सूर्य सिंह बेसरा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यूनियन का कहना है कि सूर्य सिंह बेसरा टाटा पावर कंपनी के संवेदक हैं और उन्हें पहली तारीख से नया ठेका मिला है। ठेका मिलते ही कंपनी में पिछले 15 वर्षों से ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत एक महिला कर्मचारी को नौकरी से हटा दिया गया। टाटा पावर मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष अम्बुज ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक जनप्रतिनिधि और आदिवासी नेता के संवेदक के रूप में काम शुरू करते ही मजदूरों को रोजगार से हटाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे लोग किस तरह मजदूरों और समाज के हित की बात करते हैं।अम्बुज ठाकुर ने कंपनी के एक अधिकारी सुभोजीत घोष पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्ह...