जमशेदपुर, जुलाई 4 -- भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक और टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टाटा पावर) की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के दौरान 752 मेगावाट की नवीकरणीय सौर परियोजनाएं चालू की। तिमाही वृद्धि के लिहाज से यह उच्चतम आंकड़ा है, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 354 मेगावाट के मुकाबले 112 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की ईपीसी परियोजना स्थापनाएं निर्बाध निष्पादन, अनुशासित परियोजना प्रबंधन और गुणवत्ता और सुरक्षा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं। कंपनी ने उन्नत इंजीनियरिंग प्रथाओं का लाभ उठाते हुए चुनौतीपूर्ण माहौल में भी परियोजनाएं निरंतर पूरी की हैं। मज़बूत आपूर्ति शृंखला, चुस्त निष्पादन मॉडल और मज़बूत विक्रेता भागीदारी, कंपनी को लागतों को अनुकूलित करते हुए परियोजनाएं प...