जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- टाटा पावर ने 1125 मेगावाट की दोरजिलुंग परियोजना के कार्यान्वयन के लिए भूटान की ड्रुक ग्रीन पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए। परियोजना एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के माध्यम से संचालित होगी, जिसमें डीजीपीसी और टाटा पावर के पास क्रमशः 60 और 40 प्रतिशत इक्विटी होगी। छह इकाइयों वाली रन-ऑफ-द-रिवर परियोजना भूटान के मोंगर में कुरिचू नदी पर विकसित की जाएगी। टाटा पावर ने परियोजना के लिए लगभग 1572 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश करने का वचन दिया है। कुल लागत 13,100 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पूरा होने पर यह भूटान की दूसरी सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना और भारत की अब तक की सबसे बड़ी सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजना होगी। पूरा उत्पादन भारत को आपूर्ति किया जाएगा। परियोजना सितंबर 2031 में चालू होगी और विश्व...