नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Tata power share price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने गुरुवार को कहा कि उसे आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड से जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र (एलओआई) मिला है। टाटा पावर ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि परियोजना की विशेष प्रयोजन इकाई जेजुरी हिंजेवाड़ी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को निर्माण-स्वामित्व-स्वानित्व-हस्तांतरण आधार पर विकसित किया जाएगा। परियोजना में जेजुरी एवं हिंजेवाड़ी के बीच लगभग 115 किलोमीटर लंबी 400 किलोवाट की डबल-सर्किट लाइन का निर्माण और दोनों जगहों पर सब-स्टेशनों पर 400 केवी की जीआईएस लाइन का विस्तार शामिल है।सालाना Rs.155.78 करोड़ का ट्रांसमिशन चार्ज टाटा पावर की ओर से बताया गया कि इस प्रोजेक्ट का मकसद महाराष्ट्र के पावर नेटवर्क की एक अहम कड...